कांकेर में महिलाओं ने OBC जिला उपाध्यक्ष को दौड़ाकर पीटा:आरक्षण में कटौती के विरोध में प्रदर्शन; अपने ही नेताओं पर लगाया दलाली का आरोप

निकाय चुनाव में आरक्षण में कटौती को लेकर OBC वर्ग ने कांकेर में चक्काजाम कर दिया। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग में डटे कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन देने का मांग कर रहे थे, लेकिन अपर कलेक्टर को ज्ञापन देने से नाराज होकर अपने ही नेताओं से सवाल-जवाब करते झूमाझटकी पर उतर गए। भीड़ उग्र होती गई और OBC समाज के जिला उपाध्यक्ष को दौड़ाकर पिटाई शुरू कर दी, जिसे पुलिस के जवानों ने बस में बिठाकर बचाया। कांकेर में शाम 6 बजे तक सड़क जाम रखा गया। अंतिम समय में लगातार कलेक्टर को ज्ञापन लेने बुलाया जा रहा था। कलेक्टर के कांकेर में ना होने का हवाला देकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दिया गया। अपने नेताओं पर लगाया दलाली करने का आरोप ज्ञापन सौंपने के बाद अचानक भीड़ उग्र होने लगी और अपने नेताओं पर दलाली करने का आरोप लगाया। सवाल-जवाब के दौरान पदाधिकारी बचकर निकलने लगे और अचानक भीड़ ने जिला उपाध्यक्ष दशरथ साहू को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया, जिसे पुलिस जवानों ने बचाया। जिला उपाध्यक्ष दशरथ साहू को बचाने आए सह उप निरीक्षक चेतन साहू के ऊपर महिलाएं मारपीट करने का आरोप लगाकर धक्कामुक्की करने लगी। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को लेकर फिर चक्काजाम शुरू करने लगे। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले को शांत करवाया और अपने-अपने घर जाने निवेदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *