जांजगीर-चांपा में 60 लाख की ठगी:ब्याज देने का दिया लालच, पिता-पुत्र ने मिलकर 25 लोगों से जमा कराए रुपए
जांजगीर-चांपा जिले से ठगी का मामला सामने आया है। जहां पिता पुत्र ने मिलकर 25 लोगों से 2% का ब्याज देने का लालच देकर लगभग 60 लाख रुपए की ठगी की है। नवागढ़ पुलिस ने एक आरोपी मुख्यतार अली को रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि आमोदा निवासी आरोपी मुख्तार अली और उसका बेटा गांव में ही संचालित किराना दुकान में ऑन लाइन लेन-देन का काम करवाते थे। मुख्तार अली ने खुद का एक बैंक खोला है। जिसमें पैसा जमा करने पर 2% अधिक ब्याज की दर से पैसा दिया जाता है। इसी विश्वास में आकर लोगों ने किस्त – किस्त में पैसा जमा करना शुरू किया। जिसमें कमलेश देवांगन ने 24 किस्त से कुल 23 लाख 30 हजार रुपए जमा किए थे। उसके अलावा गांव के 20 से 25 लोगों ने भी लाखों रुपए जमा किए। इस तरह पिता पुत्र ने लगभग 60 लाख रुपए की ठगी की, जिसके बाद परिवार सहित गांव अमोदा को छोड़ कर रायपुर में रहने लगे। पीड़ित ने नवागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।