बिलासपुर में निगम ने की बुलडोजर कार्रवाई:शनिचरी रोड पर दुकान का सामान सजाने बनाए गए चबूतरों को तोड़ा
बिलासपुर के सर्वाधिक व्यस्त शनिचरी रोड पर अवैध निर्माण करने वालों पर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई की है। इस दौरान रोड पर चबूतरा बनाकर दुकान का समान सजाने वालों के चबूतरे तोड़ दिए गए। वहीं शास्त्री हाई स्कूल की बाउंड्री से लग कर बने दुकान के अतिक्रमण हटाए गए। नगर निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ते के प्रभारी प्रमिल शर्मा ने बताया कि दुकान के सामने रोड पर पक्का चबूतरा बना कर विविध प्रकार का सामान रखने से आवाजाही के लिए बहुत कम जगह बच जाती थी। खास-तौर पर शाम के वक्त लंबा जाम लग जाता था। इन चबूतरों को तोड़ा गया है। प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के दौरान शनिवार को लगातार दो मर्तबा अतिक्रमण हटाया गया। इस बीच 3 दुकानदारों के रोड पर बनाए गए चबूतरे को बुलडोजर से उखाड़ दिया गया। वहींट्रैफिक पुलिस और निगम की टीम ने रोड पर खड़ी 10 बाइक और स्कूटी जब्त कर उनका चालान काटा।