भिलाई में कार कई फीट हवा में उछली फिर पलटी:ट्रक को साइड देते समय डिवाइडर से टकराई, बाल-बाल बची अंदर बैठे लोगों की जान

भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेर रफ्तार कार नेशनल हाईवे में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पहले कई फीट हवा में उछली उसके बाद बीच सड़क में पलट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक कार CG 07 BN 2277 भिलाई के किसी सीए की बताई जा रही है। वे अपने ड्राइवर के साथ भिलाई से रायपुर जीएसटी ऑफिस जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही वो खुसीपार थाने के पास पहुंचे उनके बगल से एक भारी वाहन गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि सीए की कार भी तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर ने बड़ी गाड़ी को साइड देने के लिए अपनी कार को सड़क के नीचे उतारा तो वो अनबैलेंस हो गई। इससे वे गाड़ी को संभालने की कोशिश करने लगे और कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर में चढ़ने से कार एकाएक हवा में कई फीट उछल गई और सीधे बीच सड़क में उलटा होकर गिरी। गनीमत यह रही कि कार चालक और अंदर बेठे अन्य लोगों को मामूली चोट आई। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ ने तुरंत कार को सीधे किया। इसके बाद अंदर से ड्राइवर और अन्य लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार को सड़क से किनारे खड़ा कराया। इसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- भिलाई में कार ने 3 लोगों को मारी टक्कर:NH से सीधे सर्विस रोड पर उतरी; अधिकारी बोला-आंख के सामने अंधेरा छा गया दुर्ग जिले के भिलाई 3 रेलवे स्टेशन के सामने एक तेज रफ्तार कार ने चाय ठेला, स्कूटी और साइकिल को टक्कर मारते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया। तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुरानी भिलाई पुलिस कार को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। यहां पढ़िए पूरी खबर 2 – छत्तीसगढ़ में कार सवार 2 बहनों समेत 3 की मौत: गुरुद्वारे से लौटते वक्त पेड़ से टकराई गाड़ी, नहीं खुले एयरबैग, भाई की हालत गंभीर छत्तीसगढ़ के भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 1 में शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार गुरुद्वारा से पाठ करके लौट रहे थे। दुर्घटना भट्ठी थाना क्षेत्र अंतर्गत इक्यूपमेंट चौक के पास हुई है। यहां पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed