बलरामपुर में पुलिस चौकी से 100मीटर की दूर पर चोरी:चोरों ने दुकान से 25 हजार नकद उठाया, फिर बाइक छोड़कर हुए फरार
बलरामपुर जिले के तातापानी पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोर 25 हजार नकद और अन्य सामान उठा ले गए। जानकारी के मुताबिक तातापानी पुलिस चौकी के 100 मीटर की पीड़ित वीरेंद्र यादव ने बताया कि घटना के दौरान चोरों को देखते ही आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर चोर घबरा गए और अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त नहीं करती, जिससे चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों की बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है।