बच्चों को पीटने से रोका तो पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला
भास्कर न्यूज | जांजगीर शराब के नशे युवक घर पहुंचा और अपने बच्चों के साथ मारपीट करने लगा। उसी बीच युवक की पत्नी भी मौके पहुंची और बीच-बचाव करने लगी तो युवक ने पत्नी पर ही चाकू से प्रहार कर दिया। इधर वारदात के बाद पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार मुड़पार निवासी अंजली सागर का पति मोतीलाल सागर आदतन शराबी है। बुधवार की शाम मोतीलाल शराब पीकर घर पहुंचा। घर पहुंचते ही वह बच्चों को पीटने लगा, इधर बच्चों के साथ मारपीट होता देख अंजली मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने लगी तो मोतीलाल गुस्से में आकर उसके साथ भी गाली- गलौज करने लगा। साथ ही गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले चाकू को उठाया और अंजली पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। वारदात के बाद पीड़िता थाना पहुंची और इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।