हॉस्टल वार्डन परीक्षा; तीन लाख नहीं पा सके 15 अंक:साइंस से 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले कई परीक्षार्थी 1 नंबर भी नहीं पा सके
प्रदेश की प्रतियोगी परीक्षाओं में क में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल तो हो र रहे हैं, लेकिन इनमें से ऐसे भी कई परीक्षार्थी हैं जिन्हें शून्य या इससे कम अंक मिला। ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या भी अधिक है जो 30 में से 15 अंक भी हासिल नहीं कर पाए। 1 लैब असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पिछले दिनों जारी किए गए थे। जबकि शुक्रवार को मेरिट लिस्ट जारी हुई। इसमें कुछ चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस परीक्षा में 45664 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 865 को शून्य और 16 सौ से अधिक परीक्षार्थियों को इससे भी कम अंक मिला है। यह परीक्षा 100 अंकों के लिए हुई थी। इसमें फिजिक्स से 20 अंक, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 40- 40 नंबर के सवाल पूछे गए थे। इसी तरह लैब टेक्नीशियन की भर्ती परीक्षा में 32476 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से साढ़े तीन हजार से अधिक परीक्षार्थियों को 10 व इससे भी कम नंबर मिले। यह परीक्षा भी 100 अंकों के लिए हुई थी। इसमें केमिस्ट्री से 30 अंक, फॉरेंसिक साइंस से 15, फिजिक्स 25, बायोलॉजी से 30 अंक के सवाल पूछे गए थे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान था। इसलिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को शून्य से भी कम अंक मिला है।
21 हजार से अधिक को 10 से भी कम अंक
लैब असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। 32 परीक्षार्थियों ने 100 में से 50 या इससे अधिक अंक हासिल किया। जबकि 21 हजार से अधिक ऐसे परीक्षार्थी थे जिन्हें दस व इससे भी कम अंक मिला है। इसी तरह लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा में भी बड़ी संख्या में अभ्य र्थी शामिल हुए। इनमें से 28 परीक्षा र्थियों को 100 में से 50 या इससे अधिक नंबर मिला। गौरतलब है कि राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के तहत प्रयोगशाला सहायक व प्रयोगशाला तकनीशियन के कुल 16 पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं से अगस्त में परीक्षा हुई थी।
2 हॉस्टल वार्डन की परीक्षा व्यापमं से 15 सितंबर को आयोजित की गई थी। इसमें करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 51638 परीक्षार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई। उधर, तीन लाख परीक्षा र्थियों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई। दरअसल, छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में ऐसी शर्त थी जिससे बड़ी संख्या में छात्रों की पूरी कॉपियों का मूल्यांकन नहीं हुआ। यह परीक्षा 100 अंकों के लिए हुई थी। इसमें दो पार्ट थे- अ और ब। भाग अ कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान पर आधारित था। इसमें कंप्यूटर का परिचय, उसका उपयोग, प्रिंटर के प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड प्रोसेसर, इंटरनेट, सर्च इंजन समेत अन्य पर आधारित 30 सवाल पूछे गए। भाग-ब में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान समेत अन्य पर आधारित 70 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। भाग अ में 50% यानी 15 अंक हासिल करना जरूरी था। यह अंक प्राप्त करने होने पर ही भाग-ब का मूल्यांकन होता। 3 लाख परीक्षार्थी यह अंक प्राप्त नहीं कर पाए। भर्ती के लिए मिले थे 6.30 लाख फॉर्म
छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं की ओर से यह परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास थी। इसलिए 6.30 लाख फॉर्म मिले थे। इस तरह से यह भर्ती परीक्षा किसी एक पाली में व्यापमं से होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा थी। इसके लिए प्रदेश में दो हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हालांकि, परीक्षा देने साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी पहुंचे थे। इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 90 प्रश्नों के मूल्यांकन के आधार पर जारी किया गया। गलत सवाल व विकल्प होने से दस सवाल विलोपित किए गए थे।