अस्पताल स्टाफ को आग से बचाव व मरीजों का रेस्क्यू करने की दी ट्रेनिंग
भास्कर न्यूज | कवर्धा सरकारी अस्पतालों में आग की घटना होने पर उससे निपटने और मरीजों का रेस्क्यू करने की ट्रेनिंग जा रही है। इसी कड़ी में अग्निशमन रेस्क्यू टीम ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में प्रशिक्षण शिविर लगाया। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर, सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ को आग बुझाने के टिप्स दिए। गैस सिलेंडर में लगी आग को बाल्टी और गीले कपड़े से किस तरह बुझाते हैं, इसका डेमो दिखाया। यही नहीं, खुद अस्पताल स्टाफ से भी सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का अभ्यास कराया, ताकि उनका डर दूर हो सके। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दल में प्रभारी केके श्रीवास्तव, लांस नायक शशि कपूर झारिया, फायरमैन सुरेन्द्र कुमार धुर्वे, गजेन्द्र ध्रुर्वे, रामजी ठाकुर, विनोद साहू, जलेश साहू शामिल रहे। अग्निशमन विभाग ने बोड़ला, सहसपुर लोहारा और जिला अस्पताल कवर्धा में भी प्रशिक्षण दे चुके हैं। सेफ्टी सिस्टम की जांच: आगजनी से बचाव की ट्रेनिंग देने के अलावा अस्पताल में सेफ्टी सिस्टम की जांच की गई। फायर फाइटर सिस्टम एक्सपायरी तो नहीं हो गए, इसकी बारीकी से जांच की गई। अग्निशमन यंत्र का उपयोग कब और कहां करना है बताया गया।