हिंदी भाषा रोजगार के लिए साधक है, पकड़ जरूरी : डॉ. सुराना
भिलाई| साइंस कॉलेज के हिंदी विभाग में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनेष सुराना ने कहा कि हिंदी भाषा रोजगार के लिए साधक होती है बस विद्यार्थियों को भाषा पर अपनी पकड़ बनाकर लगातार प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है। कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय दूतावास विद्यालय मास्को रूस के हिंदी के व्याख्याता अजय साहू ने अपने विद्यार्थी जीवन का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि यह आप पर निर्भर है कि आप भाषा को किस हद तक स्वीकार कर अपना कॅरियर बनाते हैं। सिविल सेवा की परीक्षा में हिंदी विषय अच्छा स्कोरिंग सब्जेक्ट होता है। हिंदी से रोजगार की अपार संभावनाएं और विविध क्षेत्र हैं। प्रो. जैनेंद्र दीवान, डॉ. ओमकुमारी देवांगन, डॉ. लता गोस्वामी, डॉ. रमणी चंद्राकर उपस्थित रहे।