हाईवा ने मोपेड सवार को रौंदा, चालक की हुई मौत
भास्कर न्यूज | राजिम राजिम क्षेत्र में एक खूनी हाईवा ने सुपर एक्सल (मोपेड) सवार को कुचल दिया है। इस हादसे में मोपेड चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को शाम करीब 7.30 बजे राजिम-गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग में ग्राम सिंधौरी के पास तेज रफ्तार हाईवा ने मोपेड सवार को रौंद दिया। इस हादसे में मोपेड चालक का सिर बुरी तरह से कुचल गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद राजिम पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची। मृतक की पहचान हीरालाल साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक ग्राम परसदा जोशी का रहने वाला था। हीरालाल साहू रविवार को मोपेड में सवार होकर ग्राम कोपरा रिश्तेदार के घर जा रहा था। वह ग्राम सिंधौंरी के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने उसे कुचल दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।