घीना में हल्बा हल्बी समाज ने शक्ति दिवस मनाया, कलश यात्रा निकाली
बालोद| गुरुवार को ग्राम घीना (अर्जुंदा) में अखिल भारतीय हल्बा हल्बी समाज ने शक्ति दिवस पर मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना कर सामाजिक संगठन को मजबूत करने संकल्प लिया। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभाराम चुरेन्द्र थे। अध्यक्षता बिंदु तारम ने की। विशेष अतिथि समाज सेवी डालचंद जैन, सुखीराम पटेल, राजेन्द्र यादव, खम्हन साहू, गुहा पटेल, कालूराम सिन्हा, डॉक्टर आईके पटेल, नरेंद्र निषाद उपस्थित रहे।