Hal Shashthi 2021 :बलराम जयंती के दिन करें ये अचूक उपाय, मिलेगा शक्ति संपन्न होने का वरदान

बलराम जयंती साल 2021 में 28 अगस्त 2021 (28 August 2021) को मनाई जाएगी। इस दिन बलराम जी की पूजा (Balarama Puja) करने से बलशाली होने का वर मिलता है। अगर वहीं आप इस दिन कुछ अन्य उपाय भी करते हैं तो आप बलवान होने के साथ-साथ अपने जीवन की सभी परेशानियों से निजात पा सकते हैं तो आइए जानते हैं बलराम जयंती के दिन किए जाने वाले कुछ अचूक उपायों के बारे में…

बलराम जयंती के दिन किसी भी उपाय को करने से पहले बलराम कलश की पूजा की जाती है। इसके लिए आप अपने घर की उत्तर दिशा में नीला कपड़ा बिछाएं। इसके बाद स्टील के लौटे में जल ,इत्र, लौंग,तिल व बड़ी इलायची और सिक्के रखें और उसे पीपल के पत्तों के से ढककर उसके ऊपर नारियल स्थापित करें।
. नारियल स्थापित करने के बाद तिल के तेल का दीपक जलाएं, सफेद फूल और काजल चढ़ाकर धूपबत्ती जलाएं।
. इसके बाद गुड़ से बनी रेवड़ियां और फल चढ़ाएं और ब्रीं बलभद्राय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें।
. यदि आपकी सेहत खराब रहती है तो आपको बलराम कलश पर नारियल के तेल का दीपक जलाएं। . आप बहुत अधिक मेहनत करते हैं और फिर भी आपका भाग्य आपका साथ नहीं देता तो आप बलराम कलश में काली मिर्च के छह दाने अर्पित करें।
. यदि आप किसी प्रकार के विवाद में फंसे हुए है तो आप बलराम जयंती के दिन बलराम कलश पर बरगद के पत्ते चढ़ाएं। अगर आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप बलराम जयंती के दिन बलराम कलश पर 11 सिक्के चढ़ाएं।
. यदि आपके परिवार में अत्याधिक कलेश रहता है तो आप इस दिन बलराम कलश पर लौहबान की धूप अवश्य करें।
. अगर आपको संतान संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है या आपको संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो रही है तो आप बलराम जयंती के दिन भगवान कृष्ण के मंदिर में गरीबों को गुड़ और चना अवश्य बाटें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *