भंडेरा के पीड़ित परिवार को गुरुदेव देशमुख ने एक लाख की मदद की
देवरीबंगला। ग्राम भंडेरा में मंगलवार रात मायाराम पटेल के घर लगी आग से सब कुछ स्वाहा होने की खबर सुनकर क्षेत्र के प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख ने उनके घर पहुंच कर एक लाख रुपए देकर मदद की। मायाराम पटेल के घर मंगलवार रात आग लगने से चावल, दाल, ढाई लाख रुपए, दो मोटरसाइकिल, फ्रिज, पंखा, कूलर जलकर खाक हो गए थे। जिस घर में आग लगी वह धंसाराम धनकर की है, मायाराम पिछले चार साल से यहां रह रहा था। मायाराम के घर विवाह की तैयारी चल रही थी। बेटी की विवाह के लिए जमीन बेचकर उन्होंने ढाई लाख रुपए जमा किए थे, जो घर पर ही रखे थे। इस आगजनी से रुपए जल कर रख हो गए। इसकी जानकारी भेड़ी निवासी नाड़ी वैद्य गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख को हुई तो वे शुक्रवार को भंडेरा पहुंचे। देवरीबंगला. पीड़ित परिवार को सहयोग राशि देते हुए गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख ।