भटगांव में 29 दिसंबर को गुरु घासीदास की जयंती मनाई जाएगी, मड़ई भी होगी
कलंगपुर| समीपस्थ ग्राम भटगांव में 29 दिसंबर को संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी जयंती समारोह का आयोजन रखा गया है। जहां सतनामी समाज के द्वारा शोभा यात्रा पंथी पार्टी के साथ निकाली जाएगी। गली भ्रमण करते हुए जैतखाम पर पहुंच कर ध्वजारोहण कर पूजा अर्चना की जाएगी। ग्राम तवेरा के पंथी पार्टी की प्रस्तुति होगी। इसी दिन गांव में मड़ई भी होगी।