सरदा में गुरु घासीदास की जयंती आज, मड़ई भी होगा
सरदा| ग्राम पंचायत सरदा में गुरु घासीदास बाबा जयंती समारोह पर मडई महोत्सव का आयोजन 28 दिसंबर (शनिवार) को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सतनामी समाज व ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। ग्राम के रहमान खान ने बताया कि गुरु घासीदास जयंती के 268 वे वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जयंती समारोह एवं मड़ई महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें शाम 4 से 5 बजे के मध्य ध्वजारोहण किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में जगमग ज्योति नव युवक पंथी पार्टी ग्राम खिलोरा, सत्य के ज्योति बालिका पंथी पार्टी ग्राम भदौरा, यंग पंथी पार्टी ग्राम मुड़पार कला के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। रात्रि में भरेवा पारा पंडरिया के सांस्कृतिक लोक कला मंच सुर नंदिनी के गायक कलाकार गायत्री मोगरे एवं लहरे दीवाना द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।