सरदा में गुरु घासीदास जयंती मनाई जैतखाम की पूजा-अर्चना की गई
सरदा| बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरदा में गुरु घासीदास जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता योगेश तिवारी ने गुरु घासीदास व जैतखाम की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जहां छत्तीसगढ़ी कलाकार नंदनी लहरे ने अपनी प्रस्तुति दी। तिवारी ने गुरु घासीदास के जीवन और उनके संदेश को बताते हुए समानता, सच्चाई और भाईचारे की शिक्षा को अपनाने अपील की। ग्रामीणों ने उत्साह और भक्ति भाव के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश चंदेल, चिंता कोसले, भारत कोसले, बलराज बंजारे, बीरेंद्र बंजारे, संदीप साहू, मनोज कोसले, गज्जूलाल कोसले, सुभाष यादव, सतीश बंजारे, हरिचंद्र कोसले, अमरजीत कोसले, गुड़वा बंजारे, जगत बंजारे, राजेंद्र साहू समेत ग्रामीण उपस्थित थे।