गोपाल व पवन बने अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के प्रांतीय मीडिया प्रभारी
भास्कर न्यूज | बलांगीर बलांगीर जिला के टिटिलागढ़ शहर में बुधवार को अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा का प्रांतीय अधिवेशन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बलांगीर से पत्रकार पवन कुमार अग्रवाल को मीडिया प्रभारी और टिटिलागढ़ से पत्रकार गोपाल प्रसाद अग्रवाल को नूतन मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान ओडिशा प्रांतीय समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रवाल ने पूर्व में प्रचार-प्रसार में विशेष सहयोग व समर्थन के लिए पत्रकार पवन अग्रवाल, और पत्रकार गोपाल प्रसाद अग्रवाल को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, पत्रकार मित्रों, बुद्धिजीवी वर्ग की ओर से पुष्पगुच्छ और सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक नवीन जैन, ममतादेवी जैन, संजय अग्रवाल, जगदीश जैन, अवधेश अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, शंभू गोयल, गोपालकृष्ण जैन विजय मौजूद थे।