भिलाई में सूने मकान में सोने-चांदी के जेवरात चोरी:किसी काम से मुंगेली गया था परिवार, कीमत एक लाख से अधिक
भिलाई के कोहका में सोमवार रात फिर एक सूने मकान में एक लाख से अधिक की चोरी हुई है। घर से एक सोने की चेन, एक जोड़ी कान के टॉप्स, चांदी की पायल, एक चांदी की कटोरी, ग्लास और चम्मच चोरी हुई है। घटना सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी इलाके की है। स्मृति नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आनंदपुरम फेस-2 निवासी अभिनव ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि, वो 3 जनवरी को घर में ताला लगाकर परिवार के साथ मुंगेली किसी काम से गया था। 6 जनवरी को उसके पड़ोसी ने बताया कि उसके घर की खिड़की टूटी हुई है। इसके बाद भिलाई लौटे और स्मृति नगर चौकी में मामले की शिकायत की। पुलिस जब जांच के लिए मौके पर पहुंची, तो पुलिस ने देखा कि अज्ञात आरोपी ने घर की खिड़की की ग्रिल को तोड़कर अंदर प्रवेश किया है। चोरों ने घर के अंदर से सोने चांदी के जेवरात सहित एक लाख रुपए से अधिक का सामान चोरी किया है। …………………………….. इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- भिलाई में शातिर चोर ने चुराए 34 लाख के गहने:शराब कारोबारी के घर की चोरी, फिर मां को छिपाने दिए जेवरात भिलाई के विवेकानंद नगर में रहने वाले शराब कारोबारी के घर हुई 34 लाख रुपए से अधिक की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम भिलाई के शातिर चोर ने अपने दोस्त के साथ दिया है। चोरी के बाद पूरे जेवरात उसने अपनी मां के पास छिपाने के लिए दिए थे। यहां पढ़िए पूरी खबर 2 – चोरी के मामले में खुलासा:स्मृति नगर में 35 लाख की चोरी का आरोपी बांग्लादेशी घुसपैठिया निकला, फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाकर देश में रह रहा था स्मृति नगर क्षेत्र के सूने मकान में घटित चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने बुधवार को किया। मामले में बांग्लादेशी मूल के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे चोरी करने के औजार भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों में एक बांग्लादेशी का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है जबकि दूसरा घुसपैठिया निकला है। यहां पढ़िए पूरी खबर