चित्रकोट में नहीं बन पाया कांच का पुल

2024 | चित्रकोट जलप्रपात पर सैलानियों को रोमांच और सुंदरता दिखाने करीब 7 करोड़ से देश का सबसे लंबा कांच का पुल बनना था। पुल दिसंबर 2024 तक बनना था, लेकिन इसका काम अटक गया है। 2025 | उम्मीद है कि चित्रकोट जलप्रपात में साल 2025 मे कांच का पुल बनकर तैयार हो जाएगा। पर्यटक झरने के ऊपर खड़े होकर इसकी सुंदरता निहारेंगे। कांच का पुल बनने स पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *