कमांडो ट्रेनिंग:अग्नि परीक्षा देकर 8 राज्यों की लड़कियां योद्धा बन रहीं

रायपुर से 122 किमी दूर महासमुंद-ओडिशा बॉर्डर पर स्थित नुआपाड़ा के आमसेना में 8 राज्यों की लड़कियां कमांडो ट्रेनिंग ले रही हैं। एक हफ्ते की ये ट्रेनिंग आर्ष कन्या गुरुकुल आमसेना में चल रही है, जो 30 दिसंबर तक चलेगी। इन्हें तलवारबाजी, लठबाजी, पहाड़ पर चढ़ना, आग के रिंग से छलांग लगाना, 15 फीट तक ऊंची लपटों में फटते बम के बीच बाधा पार करना सिखाया जाता है। मकसद: आत्मरक्षा के सा​​थ व्यक्तित्व विकास
लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के अलावा वैदिक ज्ञान, हवन विधि, व्यक्तित्व विकास और नैतिक शिक्षा भी दी जा रही है। इस ट्रेनिंग का मकसद-लड़कियों को आग में तपाकर इतनी मजबूत बनाना है कि जरूरत पड़ने पर दूसरी लड़कियों की रक्षा कर सकें। ट्रेनर: कश्मीर में कमांडो ट्रेनिंग देने वाले दिलीप
ट्रेनिंग दे रहे एक्सपर्ट दिलीप कुमार केरल से प्रशिक्षित हैं। वे 8 साल से जम्मू-कश्मीर में भी कमांडो ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस ट्रेनिंग में सिर्फ 3 सेकेंड में सामने वाले को चित करने, एक सा​थ 8 लोगों से भिड़कर उन्हें परास्त करने की टेक्निक सिखाई जा रही है। संदेश: हिंसा के मुकाबले के लिए हर पल तैयार
आर्य वीरांगना शिविर में पूर्वोत्तर की लड़कियां ज्यादा हैं। वजह- वहां हिंसक घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। ट्रेनिंग लेने वालों में नगालैंड की हाइडो उबमले नेउमे, मणिपुर की किहेउरूइले पामे कहती हैं- हमें हिंसा का मुकाबला करने के लिए हर पल तैयार रहना होगा। भविष्य: सेना में जा सकेंगी, दूसरों को सिखाएंगी
ट्रेनिंग पाने वाली लड़कियां सेना में भी जा सकती हैं। गुरुकुल के उपाचार्य कुंजदेव मनीषी का कहना है कि शिविर खत्म होने के बाद अपने राज्य लौटकर लड़कियां कैंप लगाकर अन्य लड़कियों को प्रशिक्षण देंगी। दूसरों को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *