टैंकर से भिड़े बाइक सवार, युवती की मौत:अंबिकापुर रिंगरोड में हादसा, गंभीर रूप से घायल युवक व युवती रायपुर रेफर

अंबिकापुर के रिंगरोड में बाइक सवार तेज रफ्तार में टैंकर से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार एक युवती की मौके पर मौत हो गई। बाइक चालक युवक एवं एक युवती को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल किया गया, जहां से दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना कोतवाली थानाक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, दरिमा थाना अंतर्गत नावापारा निवासी पिंकी मुंडा (20) रविवार को अपने चाचा-चाची के घर बिशुनपुर, अंबिकापुर आई थी। रविवार रात को पिंकी मुंडा अपनी चचेरी बहन शीतल (19) के साथ नावापारा के युवक राहुल के साथ बाइक में सवार होकर घर से निकले। उन्होंने शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाना बताया था। तेज रफ्तार में टैंकर से हुई टक्कर
बाइक सवार तेज रफ्तार में गर्ल्स कॉलेज मोड़ पर पहुंचे और रिंगरोड के डिवाईडर को तेज रफ्तार में क्रास किया। इस दौरान गांधीचौक से बिलासपुर नाके की ओर जा रहे टैंकर से वे जा भिड़े। तेज रफ्तार में हुई टक्कर में तीनों सवार उछलकर सड़क पर गिर गए। बाइक सवार पिंकी मुंडा के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर मौत हो गई। बाइक चालक राहुल एवं शीतल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टैंकर का चालक वाहन लेकर भाग निकला। दोनों घायल रायपुर रेफर
घायलों को डायल 112 की टीम ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया। वहां से दोनों को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर कर दिया गया है। दोनों के सिर एवं अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। टैंकर की तलाश के लिए पुलिस सीसी टीव्ही फूटेज की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *