रायपुर के पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से लड़की गायब:20 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं, उत्तरप्रदेश तक तलाश जारी, विधायक धरने पर बैठी

रायपुर के रविशंकर यूनिवर्सिटी हॉस्टल से एक लड़की लापता हो गई है। लड़की का 20 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन लगातार किसी अनहोनी की चिंता जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में छानबीन करते हुए उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एक संदिग्ध के घर समेत बॉथरूम तक की भी तलाशी ली। लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अब इस मामले में डोंगरगढ़ विधायक सरस्वती नगर पुलिस थाने में धरने पर बैठ गईं है। विधायक हर्षिता बघेल का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है। जिस वजह से 20 दिन बीतने के बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने इस मामले में हॉस्टल वार्डन और प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर FIR दर्ज करने की मांग की है। पूरा केस जानिए जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ की रहने वाली हेमलता वर्मा(25) पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में स्टूडेंट है। वो एमएससी फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही है। 7 दिसंबर को उसकी घर में अंतिम बातचीत हुई थी। इसके बाद तीन दिनों तक उसका कोई कॉल नहीं आया। पिता भोजराम वर्मा को चिंता हुई तो वह यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे। स्टाफ ने उन्हें बाहर बैठाया और हेमलता को बुलाने के लिए उसके कमरे पर गए। कमरे में ताला लगा चाबी अंदर फेंका लेकिन रूम पर ताला लगा हुआ था। हॉस्टल के एक कमरे में वो अकेले रहती थी। घरवालों को वार्डन से बातचीत में पता चला कि हेमलता अपनी मां का स्वास्थ्य खराब होना बताकर हॉस्टल से गई थी। हालांकि परिजनों का कहना है कि बाद में वार्डन अपनी बात से पलट गई। इसके बाद पिता भोजराम सरस्वती नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दी। फोन फॉर्मेट कर कमरे में छोड़ा पुलिस ने शिकायत मिलने पर हॉस्टल के कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। तो हेमलता का पावर का चश्मा कमरे के भीतर ही था। इसके अलावा उसने अपना मोबाइल फोन भी कमरे में रखा था। लेकिन फोन फॉर्मेट था। जिससे पुलिस को फौरन कोई भी कॉल डिटेल या मैसेज नहीं मिल पाया। हालांकि पूछताछ में पता चला कि उसे अंतिम बार 7 तारीख को दोपहर 12 के करीब देखा गया था। वह कहीं जा रही थी। CCTV खराब होने से उलझा मामला पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी के भीतर हजारों की संख्या में स्टूडेंट पढ़ते है। हॉस्टल समेत कैंपस के अंदर भैया के ऊपर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन इनमे से ज्यादातर कैमरे खराब है। जिस वजह से पुलिस को हेमलता किस रास्ते से बाहर निकली है। किस वक्त बाहर निकली है। यह सब पता नहीं चल पाया है। उत्तरप्रदेश के एक युवक से अंतिम बातचीत पुलिस ने हेमलता के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई। जिसमें जानकारी मिली कि हेमलता तीन-चार लड़कों से बातचीत कर रही थी। पुलिस की टीम ने बिलाईगढ़, डोंगरगढ़ और उत्तरप्रदेश के रायबरेली के निवासी लड़कों से पूछताछ की। इनमें से रायबरेली के युवक को हेमलता ने गायब होने से पहले अंतिम बार अलविदा का भी मैसेज किया था। पुलिस ने रायबरेली स्थित लड़के के घर में जाकर उसके कमरे और बॉथरूम तक की भी तलाशी ली। लेकिन वहां से भी कोई सुराग नहीं मिला। रजिस्टर में नहीं थी एंट्री इस मामले में दैनिक भास्कर में हॉस्टल वार्डन से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। परिजनों का आरोप है कि हॉस्टल के रजिस्टर में हेमलता से किसी भी प्रकार के आने जाने की एंट्री नहीं करवाई गई। तीन दिनों तक उसके कमरे पर ताला लगा रहा। लेकिन ने किसी भी तरह की परवाह नहीं की। हालांकि पुलिस सूत्रों से पता चला है कि यूनिवर्सिटी के अंदर जंगल में भी लड़की की तलाश की गई है। इसके अलावा बिल्डिंगों के पानी टंकी को भी पुलिस ने छान मारा है। इस मामले में आजाद चौक CSP अमन झा का कहना है कि फिलहाल पुलिस अब तक मिले गए सभी फैक्ट को फिर एक बार बारीकी से छानबीन कर रही है। पुलिस युवती के मोबाइल से कई अन्य तकनीकी जानकारी मंगवाई है। जानकारी मिलते ही नए एंगलों पर जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed