शिक्षकों व पालकों को प्रशिक्षण दिया
बालोद| जिला स्तरीय एक दिवसीय सामुदायिक सहभागिता कम्यूनिटी मोबिलाइजेशन अंतर्गत शिक्षक एवं पालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सिवनी स्थित बालाजी रिसोर्ट में आयोजित किया गया। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय एक दिवसीय सामुदायिक सहभागिता कम्यूनिटी मोबिलाइजेशन से संबंधित गतिविधियों का क्रियान्वयन कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में किया गया। जिसके अंतर्गत जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों एवं पालकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न शालाओं से शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं पालकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।