दुर्गा चालिसा का पाठ कर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया
महासमुंद| ग्राम खरोरा में गुरुवार को नशामुक्त, मांसाहार मुक्त व चरित्रवान समाज निर्माण के लक्ष्य को लेकर 24 घंटे तक अखंड श्री दुर्गा चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर सभी ने ग्राम को नशा व मांसाहार मुक्त बनाने के लिए नशा से होने वाली हानि के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को मांसाहार त्याग कर शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर रंजित चंद्राकर, परशुराम यादव, दिलीप सेन, राजू सेन, दुलार यादव, द्रोपती यादव, ललिता निर्मलकर, राधे निर्मलकर, हीराबाई चंद्राकर, चंदा चंद्राकर, कौशिक चंद्राकर, संध्या चंद्राकर, कमल यादव, नीलू चंद्राकर, माधुरी पटेल, पवन पटेल, मुकेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।