गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में चल रही शीतलहर:क्लास के बाहर धूप में बैठकर पढ़ रहे स्कूली बच्चे, कोहरे के कारण आवाजाही प्रभावित

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सर्दी का सितम जारी है। यहां पारा 6 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। लिहाजा लोग ठंड से बचने गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं। वही जिले के कई स्कूलों में बाहर धूप में क्लास लगाई जा रही है। जिससे बच्चों को राहत मिल सके। दरअसल, इस इलाके में काफी ठंड पड़ती है। रात तो रात यहां दिन में भी कड़ाके की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ता है। इसके साथ ही यहां घना कोहरा भी एक बड़ी समस्या है। दिन के समय में कोहरे के कारण कई बार आवाजाही के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिले के कटेलपारा कोटमी के एक सरकारी स्कूल से तस्वीर सामने आई है, जिसमें कई बच्चे स्वेटर या ऊनी कपड़े नही पहने है। जबकि गौरेला पेंड्रा मरवाही में इस समय शीतलहर की स्थिति है। हालात को देखते हुए स्कूल के बच्चों को बाहर धूप में पढ़ाई कराया जा रहा है। वही यहां कई समाजिक संगठनों ने बच्चों को गर्म कपड़े वितरण कर राहत पहुंचाने की कोशिश की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पेंड्रा में पारा 6 डिग्री, अमरकंटक में 5 डिग्री दर्ज किया गया है। इलाके में शीतलहर चल रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित है। कई जगहों में कोहरा छाया रहेगा। अगले 2 दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed