कार की डिक्की व सीट में छिपाया था गांजा

भास्कर न्यूज | कवर्धा रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे-30 पर पिपरिया पुलिस ने घेराबंदी कर दो गांजा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4.50 लाख रुपए कीमती 14 किलो 833 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजा को आरोपियों ने कार की डिक्की और सीट के नीचे छिपाया हुआ था। पुलिस के मुताबिक आरोपी भगवन पिता तिल्ले मांझी (34) और के. राजेश पिता के नागेश्वर (34) दोनों पॉवर हाउस बारनीपुर, जिला कोरापुट (ओडिशा) के रहने वाले हैं। ओडिशा से ये दोनों कार क्रमांक- ओडी 10 जेड 4668 में गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे। सूचना पर पिपरिया पुलिस ने हाइवे पर चेकपोस्ट लगाया। गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी कार क्रमांक- ओडी 10 जेड 4668 को तलाशी लेने रोकवाया। चेकिंग के दौरान कार से 14 किलो 833 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इसे आरोपियों ने कार की डिक्की और सीट के नीचे छिपाया था। 3 मोबाइल जब्त, तस्करों से संपर्क में थे दोनों सप्लायर आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल जब्त किए गए हैं। मोबाइल में संदिग्ध नंबर मिले हैं, जिसके जरिए ये दोनों गांजा तस्करों के संपर्क में थे। गांजा किस रूट से डिलीवरी देने ले जा रहे हैं, इसकी जानकारी तस्कर समय-समय पर कॉल कर दोनों का लोकेशन ले रहे थे। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा है। पुलिस का कहना है कि आगे भी अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *