हैवंस बार में BJP-कांग्रेस नेताओं की जुए की महफिल:रसूखदारों से 2 लाख कैश जब्त, 7 को पकड़कर 3 को छोड़ने पर भड़के SP

बिलासपुर में हैवंस पार्क बार में दबिश देकर पुलिस ने रसूखदार ठेकेदार कांग्रेस नेता के साथ ही भाजपा नेता समेत 10 जुआरियों को पकड़ा। उनके पास से 2 लाख कैश भी बरामद किया गया, लेकिन जब मामला थाने पहुंचा, तब केवल 7 लोगों को ही आरोपी बनाकर मुचलके पर छोड़ दिया गया। इसकी भनक लगते ही एसपी रजनेश सिंह ने पुलिस अफसरों को फटकार लगाई, जिसके बाद बिजली ठेकेदार कांग्रेस नेता सहित होटल मालिक और मैनेजर को भी आरोपी बनाया गया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निरस्त दरअसल, हैवेंस पार्क बार में आबकारी विभाग की टीम ने छह दिसंबर को दबिश देकर दूसरे प्रदेश की शराब जब्त की थी। इसके बाद कलेक्टर ने बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निरस्त कर दिया। शनिवार की सुबह आबकारी अमले ने बार को सील किया था। इस कार्रवाई को 24 घंटे भी नहीं हुए थे। तभी रात में गश्त पर निकले तारबाहर टीआई जेपी गुप्ता ने होटल के बाहर गाड़ियों की भीड़ देखकर छापेमारी की। तब पता चला कि होटल के एक कमरे में बैठकर 8-10 युवक जुआ खेल रहे थे। 2 लाख कैश सहित आरोपियों को भेजा थाने तारबाहर टीआई ने भाजपा-कांग्रेस नेताओं के साथ ही युवकों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। उनके पास से 2 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया। उन्होंने इस घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने को दी, जिसके बाद सभी आरोपियों के साथ ही जब्त कैश को सिविल लाइन थाने को सौंप दिया। थाने में केवल सात आरोपियों पर कार्रवाई, भड़के एसपी रविवार की सुबह पता चला कि इस केस में पुलिस ने केवल सात लोगों को ही आरोपी बनाया है, जिसमें भाजपा नेता शामिल थे। वहीं, कांग्रेस नेता व बिजल ठेकेदार अभिनव तिवारी सहित तीन अन्य आरोपियों को बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया गया। इसकी भनक लगते ही एसपी रजनेश सिंह पुलिस अफसरों पर भड़क गए। उन्होंने बिजली ठेकेदार को छुड़ाकर ले जाने वाले शराब कारोबारी के मैनेजर को भी पकड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही होटल के मालिक आकाश जीवनानी व मैनेजर पर भी कार्रवाई करने कहा। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उन्हें भी आरोपी बनाकर केस दर्ज किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। भाजपा नेता समेत रसूखदार ठेकेदार खेल रहे थे जुआ चर्चित ठेकेदार भी हो गया गायब बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में जब जुआ चल रहा था, तब वहां नगर निगम का चर्चित ठेकेदार भी था। लेकिन, पुलिस के पहुंचने के पहले ही वो जुए में बड़ी रकम हार कर भाग गया। इधर, उसके साथी जुआरियों को शक है कि अपनी हार का बदला लेने के लिए उसने ही होटल के बाहर से पुलिस को बुलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed