शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दोस्त की हत्या:कोरबा में दोस्त के गांव घूमने आया था आरोपी, कुल्हाड़ी मारकर मर्डर
रकोरबा में डेंगूरडीह गांव में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपी ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। मामला रजगामार चौकी का है। पुलिस को शुक्रवार देर शाम बस स्टैंड के पास खून से लथपथ अज्ञात शव मिला था। बॉडी पर कई जगह धारदार हथियार से वार करने के निशान थे। जांच में सामने आया कि बॉडी डेंगूरडीह के रहने वाले राम कुमार राठिया (35 साल) की है। डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस इसके बाद झूल सिंह उर्फ भैया अघरिया तक पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि झूल सिंह डेंगूरडीह गांव में घूमने आया था। वो राम कुमार को पहले से जानता था, दोनों अच्छे दोस्त थे। राम कुमार से उसने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। लेकिन जब रामकुमार ने पैसे नहीं दिए तो झूल सिंह ने उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इस बाद वो मौके से फरार हो गया।