रायपुर में स्क्रैप कारोबारी से 77 लाख की ठगी:राजस्थान से 5 साइबर ठग गिरफ्तार, शेयर ट्रेडिंग के बहाने वसूले थे कई किश्तों में रुपए
रायपुर में एक स्क्रैप कारोबारी से 77 लाख रुपए की ठगी हो गई है। पुलिस ने मामले में राजस्थान से 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के बहाने कई किस्तों में कारोबारी से पैसे वसूल किए थे। इस मामले में कारोबारी ने सितंबर 2023 में विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में कारोबारी अतुल बंसल ने पुलिस को बताया था कि वह स्क्रैप का काम करता है। एक टेलीग्राम एप के माध्यम से उसकी पहचान सम्यक जैन से हुई। सम्यक ने उसे शेयर मार्केट और इक्विटी पर निवेश करने के लिए तैयार किया। जिसके बाद एक एप्लीकेशन के माध्यम से शेयर में निवेश करने का झांसा दिया। कारोबारी ठगों के कहे मुताबिक अलग-अलग बैंकों से उन्हें रुपए भेजता रहा। इस दौरान ठगों ने नगद में भी रुपए लिए। दोस्त से भी मांग कर दिए रुपए कारोबारी ने ऑनलाइन माध्यम से 73 लाख रुपए ठगो को भेज दिए। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त दीपक सेबी करीब साढ़े 4 लाख लेकर ठगों को दिए। शुरुआत में कारोबारी को कुछ फायदा भी हुआ। लेकिन बाद में घाटा बताकर सम्यक जैन और अन्य लोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद कारोबारी को ठगी का एहसास हो गया। राजस्थान से पांच आरोपी अरेस्ट
इस मामले में रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने रेंज साइबर थाना को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। तकनीकी जांच के बाद आरोपियों के बैंक खाते और मोबाइल नंबरों के आधार पर राजस्थान पहुंची। फिर वहां अलग-अलग लोकेशन से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
1 सुरेश गुर्जर पिता रामकुंवार गुर्जर उम्र 34 वर्ष पता सरसडी थाना केकड़ी, अजमेर राजस्थान
2 अभिषेक जैन पिता धर्मीचंद जैन उम्र 35 वर्ष पता शाहपुरा, भीलवाड़ा राजस्थान
3 ओमप्रकाश सेन पिता कैलाशचंद सेन उम्र 38 वर्ष पता बड़गांव, भियान, अजमेर राजस्थान
4 सांवरलाल पिता बरदाराम उम्र 38 वर्ष पता सापला केकड़ी, अजमेर राजस्थान
5 बृजेश कुमार पटेल पिता पटेल योगेश भाई उम्र 30 वर्ष वर्तमान पता चंदपोल बाजार, जयपुर, राजस्थान