नेशनल बॉल बैडमिंटन स्पर्धा में खेलेंगी कवर्धा की चार खिलाड़ी
भास्कर न्यूज | कवर्धा मुंबई (महाराष्ट्र) में 70 वीं राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 महिला वर्ग का आयोजन होना है। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं महाराष्ट्र बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में यह टूर्नामेंट 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन की 10 सदस्यों की टीम घोषित की गई। इसमें कवर्धा की भी 4 खिलाड़ी शामिल हैं। कवर्धा की खिलाड़ी क्षमानिधि जांगड़े को छत्तीसगढ़ टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा कवर्धा की खिलाड़ी मीरा साहू, लता साहू और रिया तिवारी भी टीम में शामिल है। छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव व प्रशिक्षक अविनाश चौहान ने बताया कि भिलाई में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक इसका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुआ था। इसमें कवर्धा की बालिका टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से गोल्ड मेडल जीता था।