कार और पिकअप की भिड़ंत, चार लोग घायल
सोनहत | सोनहत-बैकुंठपुर सड़क मार्ग पर ग्राम कटगोड़ी के रिखई चौक में शुक्रवार रात एक पिकअप और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे कार में सवार पति-पत्नी समेत दो बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सोनहत के खुटरापारा निवासी नंद कुमार अपने परिवार के साथ कार से शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के यहां बचरा पोड़ी गए थे। वहां से सोनहत के लिए रवाना हुए थे कि रात करीब 11 बजे ग्राम कटगोड़ी के रिखई चौक में कुशमाहा की ओर से आ रही पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। इससे उसमें सवार नंद कुमार और उनकी पत्नी सहित दोनों बच्चें घायल हो गए, जिन्हें उपचार आसपास के ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।