छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष बने BCCI के कोषाध्यक्ष:प्रभतेज सिंह भाटिया निर्विरोध चुने गए, 3 साल रहेगा कार्यकाल
रविवार को BCCI की स्पेशल जरनल मीटिंग (SGM) में सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। दोनों सैकिया और भाटिया ने पिछले हफ्ते नामांकन भरा था। उनके अलावा किसी और ने नॉमिनेशन फॉर्म नहीं भरा। यह पहली बार है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से पहली बार BCCI में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। BCCI के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। BCCI के नियमों के अनुसार, पद के खाली होने पर 45 दिनों के भीतर उस पर नई नियुक्ति करना अनिवार्य है। इसी के तहत, आशीष शेलार के पद छोड़ने के बाद प्रभतेज सिंह भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था। चुनाव अधिकारी एके जोती ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा- ‘पदाधिकारियों के दो पद सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ और इसलिए मतदान की जरूरत नहीं पड़ी।’ शाह को BCCI ने शनिवार को सम्मानित किया था। उनका SGM में भी स्वागत किया गया।