ढाबे में शराब परोस रहा था BJP का पूर्व पार्षद:पुलिस पहुंची तो दिखाया धौंस, झाड़ियों के बीच निकली शराब की बॉटल, पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

बिलासपुर के नेशनल हाईवे में ढाबा में नए साल की रात शराब की बिक्री पर रोक लगाने पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान रतनपुर में भाजपा के पूर्व पार्षद जय प्रकाश कश्यप रात में अपने ढाबा में शराब बेच रहा था। पुलिस वहां पहुंची तो उसने शराब की बॉटल को कर्मचारी के जरिए पीछे झाड़ियों में फेंक दिया, जिसे पुलिसकर्मियों ने ढूंढ निकाला। इस दौरान ढाबा संचालक अपने आप को भाजपा नेता बताकर पुलिसकर्मियों पर धौंस जमाने की कोशिश करने लगा। हालांकि, पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। बता दें कि वो पहले भी शराब के केस में गिरफ्तार हो चुका है। दरअसल, एसपी रजनेश सिंह ने नए साल के पहले ही पुलिस अफसरों व थानेदारों को चुस्त पुलिसिंग करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही 31 दिसंबर से पहले शहर के साथ ही जिले के होटल, ढाबा, लॉज को चेक करने व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने कहा था। उन्होंने 31 दिसंबर की रात आउटर के थानेदारों को नेशनल हाईवे में संचालित ढाबों की सख्ती से जांच कर शराब परोसने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। भाजपा नेता के ढाबा में परोसी जा रही थी शराब
31 दिसंबर की रात रतनपुर पुलिस की टीम नेशनल हाईवे में संचालित ढाबों की जांच कर रही थी। इस दौरान जानकारी मिली कि बाईपास मेनरोड में जय ढाबा का संचालक अपने ढाबा में शराब बेच रहा है। वह लोगों को शराब पीने के लिए पानी पाउच और चखना भी उपलब्ध करा रहा है। खबर मिलते ही पुलिस टीम जय ढाबा में छापेमारी करने पहुंच गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को देखकर ढाबा संचालक ने अपने कर्मचारी से शराब की बॉटल को पीछे झांडियों में फेंकने के लिए बोला जिस पर पुलिस की टीम ने ढूंढ कर शराब की बॉटल को बरामद कर लिया। पुलिसकर्मियों को भाजपा नेता होने का दिखाया धौंस
शराब की बॉटल जब्त होने के बाद पुलिस आरोपी ढाबा संचालक को पकड़ ली, जिसके बाद वो अपने आप को भाजपा नेता बताकर राजनीतिक पहुंच होने का धौंस दिखाने लगा। लेकिन, पुलिस के सामने उसकी एक नहीं चली। टीआई नरेश कुमार चौहान ने बताया कि पुलिस ने उसे पहले भी आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था, तब उसे अवैध गतिविधियों से दूर रहने चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed