सरगुजा से पांच दिन चलेगी फ्लाईट, किराया भी होगा कम:एयरलाइंस कंपनी फ्लाईबिग ने दिया शेड्यूल, सांसद बोले-किराया कम कराने सीएम से करेंगे चर्चा

अंबिकापुर के दरिमा हवाई अड्डे से रायपुर एवं बिलासपुर के लिए अब फ्लाइट सप्ताह में पांच दिन चलेगी। इसके लिए फ्लाईबिग ने अपना शेड्यूल दे दिया है। हालांकि अभी यह प्रोसेस में है, लेकिन जल्द ही फ्लाईबिग इसका संचालन कर सकती है। फिलहाल हवाई सेवा तीन दिन के लिए उपलब्ध है। फ्लाईट के किराए बढ़ गए हैं। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा है कि फ्लाइट की टिकटों की बढ़ी दर को कम कराने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा करेंगे। उड़ान 4.2 योजना के तहत अंबिकापुर से रायपुर एवं बिलासपुर तक हवाई सेवाओं की शुरू 19 दिसंबर को की गई है। फिलहाल रायपुर से अंबिकापुर, अंबिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अंबिकापुर एवं अंबिकापुर से रायपुर तक हवाई सेवाओं को संचालन फ्लाईबिग कंपनी द्वारा सप्ताह में तीन दिन गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को किया जा रहा है। फ्लाईट का बेस रेट भी 999 रुपये से बढ़कर 1999 रुपये से लेकर 3999 रुपये तक हो गया है। पांच दिन फ्लाईट का शेड्यूल, मंजूरी का इंतजार
हवाई सेवाआों का संचालन करने वाली कंपनी फ्लाईबिग ने सप्ताह में रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन फ्लाइट का संचालन करने का शेड्यूल दिया था। दरिमा एयरपोर्ट में कर्मचारियों की कमी के चलते इसपर सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद पांच दिन सरगुजा तक फ्लाइट के संचालन पर सहमति बनी है। अब रविवार एवं सोमवार को छोड़कर पांच दिन रायपुर से अंबिकापुर, अंबिकापुर से बिलासपुर एवं बिलासपुर से अंबिकापुर तथा अंबिकापुर से रायपुर फ्लाइट का संचालन होगा। फिलहाल यह शेड्यूल प्रोसेस में है। स्वीकृति मिलते ही फ्लाईबिग इसकी बुकिंग प्रारंभ कर देगी। दरिमा एयरपोर्ट पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। किराया बढ़ा, सांसद करेंगे मुख्यमंत्री से चर्चा
रायपुर-अंबिकापुर और बिलासपुर की फ्लाइट का किराया 999 रुपए निर्धारित किए जाने का दावा किया गया था, लेकिन अब टिकट महंगी कर 1999 से 3999 रुपए तक कर दी गई है। नजदीकी तिथियों के लिए बेस फेयर पर टिकटें उपलब्ध नहीं हैं। सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि उड़ान योजना में कंपनी के नुकसान की भरपाई शासन करती है। जो किराया शासन तय करेगी, मानना पड़ेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री से बात करूंगा। पीएम नरेंद्र मोदी बोल चुके हैं कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सकता है तो किराया ज्यादा होगा तो कैसे हवाई चप्पल पहनने वाला कैसे हवाई यात्रा कर सकेगा। अंबिकापुर-बिलासपुर रूट घाटे का सौदा
फ्लाईबिग कंपनी द्वारा अंबिकापुर से बिलासपुर एवं बिलासपुर से अंबिकापुर तक फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। इस रूट के लिए यात्री नहीं मिल रहे हैं। दरअसल सड़क लाइन से भी अंबिकापुर-बिलासपुर की दूरी 3.30 घंटे की रह गई है। फ्लाईट की टाइमिंग नियमित नहीं है। किराया भी ज्यादा है।
पढ़ें संबंधित खबरें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed