चारवाही में ग्राम स्तरीय पांच दिवसीय किक्रेट प्रतियोगिता का समापन 31 को
बालोद| ग्राम चारवाही में नव युवा क्रिकेट क्लब की ग्राम स्तरीय पांच दिवसीय किक्रेट प्रतियोगिता का समापन 31 दिसंबर को होगा। प्रथम पुरस्कार 10001, द्वितीय 7001, तृतीय पुरस्कार 5001 रुपए दिया जाएगा। समिति के अध्यक्ष ढालेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष तुषाद हिरवानी, कोषाध्यक्ष हितेश हिरवानी, सचिव भूपेन्द्र साहू, कप्तान भीषम कुमार हैं।