कायाकल्प के बाद केशकाल घाट का पहला ड्रोन वीडियो:चमचमाई सड़क, रिटर्निंग वॉल पर बस्तर आर्ट की पेंटिंग, प्रवेश करते मिलेगी आदिवासी संस्कृति की जानकारी
छत्तीसगढ़ में बस्तर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले केशकाल घाट का कायाकल्प का काम लगभग पूरा हो चुका है। 12 मोड़ पर चमचमाती सड़क बन गई है। साथ ही सड़क किनारे रिटर्निंग वॉल पर बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, बस्तर की संस्कृति, बस्तर के वन्य जीवों की खूबसूरत पेंटिंग बनाई है। रायपुर से बस्तर प्रवेश करते ही लोगों को इस पेंटिंग के माध्यम से सारी जानकारी मिल पाएगी। अलग-अलग सब्जेक्ट पर बनी पेंटिंग काफी आकर्षण का केंद्र है। कायाकल्प के बाद देखिए केशकाल घाट का पहला ड्रोन वीडियो।