बोरवेल से पानी की जगह निकली रही आग…VIDEO:सूरजपुर में किसान ने अपने खेत में कराया था बोर, रातभर लगातार निकलती रही लपटें
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बोरवेल से पानी की जगह लगातार आग निकल रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को ही बोर का काम पूरा हुआ। 24 घंटे से अधिक समय से बोरवेल से आग की लपटें निकल रही हैं। मामला भैयाथान ब्लॉक के धरमपुर गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान रघुनाथ यादव ने सिंचाई के लिए खेत में 150 फीट की खुदाई कराकर बोर कराया। पर्याप्त मात्रा में पानी निकलने के कारण बोर का काम बंद कर दिया गया। रविवार को बोरवेल में केसिंग लगाने के बाद बोरवेल मशीन वापस चली गई। निकलने लगी आग की लपटें, सहमें ग्रामीण रविवार को बोरवेल से काम पूरा होने के कुछ देर बाद ही आग की लपटें निकलने लगीं। इससे ग्रामीण सहम गए। आग की लपटों पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने बोरवेल के पाइप पर एक गीला बोरा भी डाला, लेकिन आग की लपटों ने बोरे को भी जला दिया। 24 घंटे से अधिक समय बाद भी लगातार आग जल रही है। लगातार आग के कारण केसिंग पाईप भी गर्म होकर जलने लगी है। बोरवेल से पानी भी खुद बाहर आ रहा है। बोरे को डालकर आग बुझाया गई तो कुछ समय बाद फिर से आगे की लपटें निकलने लगीं। नेचुरल गैस निकलने की आशंका सूरजपुर के साथ बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र तक कोयले का अकूत भंडार है। बलरामपुर के वाड्रफनगर इलाके में नेचुरल गैस की भी खोज हो चुकी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग नेचुरल गैस के कारण बोरवेल से निकल रही है। संभवतः बोर नेचुरल गैस के पैच तक पहुंच गई है। मामले की सूचना प्रशासनिक अमले को भी दी गई है। देर शाम तक मौके पर बड़ी संख्या में लोग कौतूहलवश पहुंचे थे। आग को लेकर प्रशासन की टीम जानकारी जुटा रही है। अभी किस वजह से आग निकल रही है पता नहीं चल सका है। ………………….. इससे संबंधित और भी खबर पढ़ें बोरवेल में पानी की जगह निकली रही है आग VIDEO: सूरजपुर में नए खोदे गए बोरवेल से लगातार आग निकलने से सहमे लोग सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत चिकनी (धरमपुर) में एक ग्रामीण के खेत में रविवार को बोरवेल लगाने के लिए कराए गए बोर से लगातार आग निकल रही है। रविवार को ही बोर का काम पूरा हुआ। 24 घंटे से अधिक समय से बोरवेल से आग निकल रही है। बोरवेल में नेचुरल गैस के कारण आग की लपटें निकलने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर…