चलती वैन में लगी आग:चालक कार छोड़कर भागा, फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग

भिलाई में एक चलती हुई वैन कार में आग लग गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और आग को बुझाया वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला भिलाई टाउनशिप में फॉरेस्ट एवेन्यू रोड का है। यहां गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब के व्यक्ति वैन कार लेकर जा रहा था। उसे गाड़ी चलाने के दौरान ही कुछ जलने की तेज दुर्घगंध आई। उसने कार को रोका और नीचे उतरकर उसे चेक किया। ड्राइवर का कहना है कि वो कार में कहां से जलने की बदबू आ रही है उसे देख ही रहा था कि अचानक पूरी कार में आग फैल गई। इससे वो डर करके दूर भागा। आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत डायल 112 को फोन करके पुलिस को सूचना दी। भिलाई नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची। पुलिस ने तुरंत बीएसपी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलवाया। भायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची और एक गाड़ी पानी की मदद से जलती हुई कार की आग पर काबू पाया। जब तक कार की आग को बुझाया गया वो पूरी तरह से जलकर खाख हो गई। पूरे मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है। इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए
1- चलती कार का टायर फटने से लगी आग:एयरपोर्ट से भिलाई लौट रही SUV जलकर हुई खाक, बाल-बाल बची 3 लोगों की जान रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई लौट रही टाटा नेक्सॉन कार भिलाई के क्रॉस ओवर ब्रिज में आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में आग टायर फटने से लगी। आग बुझाने का कोई साधन नहीं होने से कार सवार गाड़ी से दूर खड़े हो गए। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।​​​​​​​ ​​​​​​​यहां पढ़िए पूरी खबर
2 – मंदिर के सामने खड़ी कार में लगी आग:दुर्ग में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, असामाजिक तत्वों पर आग लगाने की आशंका​​​​​​​ भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 6 स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में खड़ी कार में कुछ लोगों ने आग लगा दी। दुर्ग फायर ब्रिगेड ने आग बुझा ली है। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कृष्ण कुमार द्विवेदी ने अपनी कार CG07 AT5689 को कृष्ण मंदिर परिसर में खड़ी की थी। रात करीब 12 बजे उन्होंने कार से धुआं निकलता देखा। कुछ ही देर में कार से आग की लपटें निकलने लगीं। यहां पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed