फाइलेरिया मुक्त अभियान 10 फरवरी से
महासमुंद| कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय और सहयोग के निर्देश दिए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. व्हीपी सिंह ने बताया कि एमडीए कार्यक्रम 10 से 28 फरवरी तक चलेगा। 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज में बूथ लगाकर लाभार्थियों को दवा सेवन कराया जाएगा।