गड़बड़ी की आशंका:1031 महिलाओं के खाते होल्ड, मृतकों के खातों की जांच शुरू

जिले में महतारी वंदन योजना में मिली गड़बड़ी के बाद अब महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। सनी लियोनी के नाम से हुए फर्जीवाड़े के बाद अब विभाग योजना का लाभ लेने लोगों ने जो दस्तावेज जमा किए थे उसकी जांच करवा रहे हैं। कुछ दिनों ही जांच में ही विभाग ने करीब 1 हजार 31 लोगों के खाते में मिली गड़बड़ी के बाद उनके खाते को होल्ड कर दिए हैं। जब तक इन खातों की जांच पूरी नहीं हो जाती तब उनके खाते में पैसे जमा नहीं किए जाएंगे। जांच पूरी होने के बाद होल्ड होने वाले खातों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। अब तक करीब 30 फीसदी से अधिक दस्तावेजों की जांच हुई है। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योजना शुरू होने से अब तक 1031 ऐसे हितग्राहियों का भुगतान रुका है, जिनके आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ ही अन्य कई दस्तावेजों में गड़बड़ी है। इसके साथ ही कुछ हितग्राहियों का ई-केवाईसी नहीं होने की बात सामने आई है। 347 मौतों की जांच हुई शुरू
सनी लियोनी के नाम से बकावंड में मिली गड़बड़ी के बाद अब योजना का लाभ लेने वाले 347 लोगों की मौत की जांच भी शुरू कर दी है। सबसे अधिक 126 महिलाओं की मौत केवल बकावंड ब्लॉक में हुई है। 104 मौतों के साथ बस्तर ब्लॉक दूसरे नंबर पर है। बास्तानार में 3, दरभा, 9, जगदलपुर ग्रामीण में 38, जगदलपुर शहरी 23, लोहंडीगुड़ा 19 और तोकापाल में 25 महिलाओं की माैत हो चुकी है। विभाग ने इनके बैंक खाते को होल्ड कर दिए हैं। 1.93 लाख महिलाओं के खाते में जमा हुए 193 करोड़
10 मार्च 2024 को शुरू हुई इस योजना के तहत राज्य की करीब 70 लाख हितग्राही महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। मार्च से लेकर दिसंबर तक हितग्राही महिलाओं को 10 मासिक किस्तों में 6530 करोड़ 41 लाख रुपए दिए हैं। जबकि बस्तर जिले की बात करें इस जिले में महिला बाल विकास विभाग द्वारा 1 लाख 93 हजार 170 महिलाओं को इसका लाभ दिया जा रहा है। इन महिलाओं को अब इस योजना के तहत 193 करोड़ 17 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। बस्तर जिले में इस तरह चली महतारी आवेदन की प्रक्रिया
{3 फरवरी से 20 फरवरी तक ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन लिया गया। {अंतिम सूची जारी करने के बाद दावा-आपत्ति ली गई {2 मार्च को अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया {10 मार्च 2024 को महिलाओं के खाते में पहली किस्त की राशि आई {1 लाख 13 हजार 170 महिलाओं के खाते में राशि जमा हो रही {योजना का लाभ लेने वाली 347 महिलाओं की मौत हो चुकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *