कोरबा जिला सहकारी बैंक में कैश खत्म, किसान परेशान:सड़कों पर उतर कर किया चक्का जाम, बोले- हर साल होती है नगद की दिक्कत
कोरबा में जिला सहकारी बैंक में एक बार फिर से कैश की कमी हो गई है। नकदी रकम नहीं होने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धान खरीदी के सीजन में जिन किसानों ने अपना धान बेचा है, उनके खातों में पैसे आ गए हैं, लेकिन बैंक में कैश की कमी से भुगतान नहीं हो पा रहा है। इससे नाराज किसानों ने बुधवार को पुराना बस स्टैंड स्थित मेन चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने चक्का जाम कर दिया जिससे लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने प्रदर्शन शांत करवाया। किसानों का कहना है कि हर साल नगदी की कमी से जूझना पड़ता है, बावजूद इसके बैंक में कैश की व्यवस्था नहीं है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। किसानों की माने तो उन्हें अपने ही कमाई हुई रकम पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है। बैंक 2 से 3 हजार रुपए ही नगदी देने की बात कहता है। इस अव्यवस्था से परेशान होकर किसान सड़क पर उतरें। कोतवाली थाना प्रभारी एमबी पटेल ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाइश दी और बैंक प्रबंधन से बात करके पैसा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी ना हो इसे ध्यान रखा जाएगा। जहां किसानों ने उनकी बात मानी और चक्का जाम खत्म किया।