किसान बेच सकेंगे 50 पुराने बारदानों में धान
सुकमा | खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 50-50 प्रतिशत के अनुपात में नए व पुराने बारदानों में धान उपार्जन के लिए जिले में आवश्यकतानुसार किसानों द्वारा उपलब्ध कराए बारदानों का उपयोग किया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया है कि किसान स्वयं के 50 प्रतिशत पुराने बारदानों में धान का विक्रय कर सकते हैं। शासन द्वारा किसान से धान खरीदी में उनके पुराने बारदाने का मूल्य 25 रुपए निर्धारित किया है, जिसका भुगतान बेचे गए धान की राशि के साथ किया जाएगा।