सिवनी मोड़ पर कार की टक्कर से किसान घायल
बालोद|ग्राम सिवनी टर्निंग के पास मुख्य मार्ग पर कार की टक्कर से ग्राम हीरापुर निवासी सतानंद साहू घायल हो गया। पुरन लाल साहू ने बताया कि शनिवार को पिता सतानंद साहू बाल कटवाने के लिए घर से सिवनी गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे। पिता के सिर, घुटना, कोहनी एवं पीठ में चोट लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराए। घटना के संबंध में पिता ने बताया कि मेन रोड क्रास कर रहा था तभी झलमला की ओर से आ रही कार के चालक ने टक्कर मार दी। बालोद थाने में कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए), 281 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।