हैदराबाद के लिए आज से रोजाना 4 उड़ानें, किराया घटेगा

राजधानी समेत राज्यभर से हैदराबाद आने-जाने वालों के लिए राहत की खबर है कि 10 जनवरी से रायपुर एयरपोर्ट से रोजाना हैदराबाद के लिए चार उड़ानें संचालित की जाएंगी। बजट एयरलाइंस इंडिगो हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद के लिए दो नई उड़ानें शुरू कर दी है। इससे पहले हैदराबाद के लिए दो उड़ानें थीं। एक दिन में चार उड़ानें मिलने की वजह से रायपुर से हैदराबाद और हैदराबाद से रायपुर का किराया भी कम होगा। अभी 10 जनवरी को रायपुर से हैदराबाद की टिकट 7200-8300 रुपए में बुक कराई गई है। हैदराबाद से रायपुर आने के लिए भी किराया 7900 से 8200 रुपए तक है। अब उड़ानों की संख्या बढ़ने के बाद किराया 5500 से 6500 रुपए तक होने की उम्मीद है। कई हफ्ते पहले टिकट कराने पर यह किराया और कम होगा। से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद ही एयरलाइंस ने दो नई उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है। अब छत्तीसगढ़ के लोग किसी भी समय आसानी से हैदराबाद से आना-जाना कर सकते हैं। इंडिगो एयरला​इंस की ओर से इन उड़ानों के लिए रोजाना एक एयरबस और तीन एटीआर विमान उपलब्ध कराया जाएगा। एटीआर विमान 72 सीटों वाला होगा। इस तरह होगी उड़ान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed