NIT में एक्सपर्ट्स सिखाएंगे हैकिंग:एथिकल हैकिंग समेत 3 कोर्सेस पर मिलेगी गाइडेंस, 6 जनवरी से 7 मार्च तक चलेगी क्लास

एनआईटी रायपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन कर रहा है। 6 जनवरी से 7 मार्च 2025 तक साइबर फिजिकल सिस्टम (सीपीएस) विषय पर हाइब्रिड मोड में 45 दिन के सर्टिफिकेट कोर्स करवया जाएगा। इसमें 13 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक डेटा साइंस एंड इट्स एप्लीकेशन पर 15 दिन की ऑनलाइन कार्यशाला, और 27 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक एथिकल हैकिंग एंड डिजिटल फोरेंसिक्स पर 15 दिन की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इन कार्यशालाओं के मुख्य संरक्षक एन आई टी रायपुर के निदेशक डॉ. एन.वी. रमना राव होंगे । इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह द्वारा की जाएगी। डेटा साइंस एंड इट्स एप्लीकेशन कार्यशाला के समन्वयक डॉ. आकांक्षा शराफ, डॉ. जितेंद्र कुमार राउत और डॉ. नितेश के. भारद्वाज होंगे। एथिकल हैकिंग और डिजिटल फोरेंसिक्स पर आयोजित कार्यशाला के समन्वयक डॉ प्रदीप सिंह, डॉ. आकांक्षा शराफ, और डॉ. नितेश के. भारद्वाज हैं। इसके अतिरिक्त साइबर फिजिकल सिस्टम (सीपीएस) पर आधारित सर्टिफिकेट कोर्स के समन्वयक डॉ मनु वर्धन, डॉ. नितेश के. भारद्वाज और डॉ मधुकृष्णा प्रियदर्शिनी है। कार्यक्रम भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए हर दिन शाम 5 बजे के बाद संचालित किये जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स इस कार्यक्रम से जुड़कर इसका लाभ उठा सकें। साइबर-फिजिकल सिस्टम्स (सीपीएस) पर आधारित पाठ्यक्रम इस क्षेत्र की व्यापक समझ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जो ए.आई. के माध्यम से ऑटोमेशन पर फोकस्ड है। इस कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए https://forms.gle/owEBt6hC8P4CiUGi8 का प्रयोग कर सकते हैं । “डेटा साइंस एंड एप्लीकेशंस ” पर 15 दिन की ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें डेटा प्री-प्रोसेसिंग, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और निर्णय-निर्माण प्रक्रियाओं की गहरी समझ मिलेगी। इस कोर्स के रजिस्ट्रेशन हेतु https://forms.gle/eg88tXYa6MT6Ai279 का प्रयोग करें। एथिकल हैकिंग और डिजिटल फोरेंसिक्स पर 15 दिन की ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला साइबर सुरक्षा में रूचि रखने वालों को सुरक्षा संवेदनशीलताओं, शोषणों और डिजिटल फोरेंसिक्स को कानूनी और नैतिक तरीके से पहचानने की ट्रेनिंग देने पर केंद्रित होगी। इसके विषयों में फोरेंसिक जांच, ओएसएनआईटी टूल्स, पेनिट्रेशन टेस्टिंग आदि शामिल हैं। इस कोर्स के रजिस्ट्रेशन हेतु https://forms.gle/CXMJVMP2iSbRzmgx6 का प्रयोग कर सहभागिता सुनिश्चित की जा सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed