कोरबा में हाथी की करंट लगने से मौत:बिजली कर्मचारी को बनाया आरोपी, नाले में मिला था शव
कोरबा वन मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में बीते दिनो करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई थी। इस घटना में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है। वन विभाग की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएसईबी कर्मी सहायक ग्रेट 2 पर पदस्थ गौतम आमटे को आरोपी को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि गिद्धकुंवरी जंगल में जिस जगह पर हाथी की मौत हुई थी, वहां पहले से ही विद्युत व्यवस्था खराब थी। करंट के प्रवाह को लेकर सीएसईबी विभाग से शिकायत भी की गई थी लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा लगातार जंगल में वन विभाग की टीम नजर बनाए रखी है और जंगली जीव के जंतु के शिकार करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक शिकायत के बाद भी विद्युत व्यवस्था में सुधार नही किया गया। ये विभाग की बड़ी लापरवाही है, इसमें किसी इंसान की भी जान जा सकती थी। स्थानियों ने हाथी की मौत का जिम्मेदार विभाग को ठहराया है।