पूर्व मंत्री लखमा व बेटे को ईडी ने फिर बुलाया:शराब घोटाले में फंसे कवासी पूछताछ के बाद बोले-सरकार कर रही परेशान

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी से ईडी दफ्तर में गुरुवार को दोबारा पूछताछ हुई। दोनों करीब 12 बजे ​ईडी दफ्तर पहुंचे। वहीं उनसे 8 घंटे तक ईडी के अफसरों ने पूछताछ की है। दफ्तर से बाहर निकलने के बाद लखमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, आज ज्यादा पूछताछ नहीं हुई। हम आखिरी दम तक लड़ेंगे। ईडी के अधिकारियों ने जो भी जानकारी मांगी है, वह उन्हें हमने उपलब्ध कराई है। ईडी ने मेरे साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया है। मुझे अगली बार सीए के साथ बुलाया गया है। मैंने बस्तर की आवाज उठाई इसलिए भाजपा और सरकार के लोग परेशान करने की साजिश कर रहे हैं। ईडी दफ्तर में जाने से पहले कवासी लखमा ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है। इससे पहले शराब घोटाला मामले में 3 जनवरी को भी दोनों से ईडी ने 8 घंटे पूछताछ की थी। बता दें कि शराब घोटाला केस में ही ईडी ने 28 दिसंबर को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी के घर छापा मारा था। ईडी की टीम रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के बंगले पहुंची थी। पूर्व मंत्री की कार को घर से बाहर निकालकर तलाशी ली गई। साथ ही उनके करीबी सुशील ओझा के चौबे कॉलोनी स्थित घर और सुकमा जिले में लखमा के बेटे हरीश और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी जांच की गई। इस दौरान रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात जगहों पर छापा मारा गया था। ईडी को छापे के दौरान नगद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत मिले हैं। जांच के बाद कई डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए। उनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड होने का शक है। ईडी ने दावा किया है कि पूर्व मंत्री के रूप में लखमा अपने कार्यकाल के दौरान अपराध की आय के मुख्य प्राप्तकर्ता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *