बघेरा के दुर्जन देवांगन ग्राम पटेल बने, दिया नियुक्ति पत्र
उपरवाह| ग्राम बघेरा के ग्राम पटेल के पद पर दुर्जन देवांगन को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव ने सोमवार को दिया। इस गांव में लम्बे समय से यह पद रिक्त था। छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 222 के तहत पहन 18 तहसील राजनांदगांव के पटेल पद पर नियुक्त किया गया।