घने कोहरे के कारण हादसा:तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को पीछे से मारी टक्कर, दो किशोरों की मौत
शहर के दो किशोरों की मौत गुरुवार की सुबह मिचनार से लौटने के दौरान हो गई है। पुलिस के अनुसार कुछ युवक सुबह-सुबह अलग-अलग मोटरसाइकिल और गाड़ियों से मिचनार घूमने गए थे। वहां से वापसी के दौरान गांधीनगर वार्ड के स्कूटी सवार दो किशोरों को कार के ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी और दोनों सड़क पर जा गिरे। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें लगी थीं। दोनों की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले हो गई। शहर के 8 से 9 युवक मिचनार घूमने जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। वहां से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मावलीभाटा के निकट गांधीनगर वार्ड निवासी अमन चौधरी (16) और युसुफ अंसारी (17) जिस स्कूटी में सवार थे उसे कार ने पीछे से टक्कर मार दी। साथियों ने दोनों को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाने की कोशिश की। जब वे हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल में जमा हो गए। उनकी मौत की खबर के बाद इलाके में मातम पसरा है। पुलिस अफसरों ने बताया कि हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई थी यदि इन्होंने हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी। युवकों के साथियों ने हादसे को लेकर जो बयान दिया है उसके अनुसार ही एफआईआर दर्ज की जा रही है। कार ने अलग-अलग बाइक में सवार 4 लोगों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, 3 गंभीर स्टेशन पारा रेलवे ओवरब्रिज पर एक चार पहिया वाहन चालक ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल युवकों का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जानकारी अनुसार एक चार पहिया थार गाड़ी ने बाइक सवारों को तेज गति से भागते हुए टक्कर मारी है। घटना बुधवार रात करीब 10 बजे रेलवे ओवरब्रिज पर हुई। चिखली से महावीर चौक की तरफ जा रही थार ने सामने एक बाइक पर उसी दिशा में जा रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक में राकेश चितरंजन वर्मा उम्र करीब 40 साल निवासी चिखली वार्ड 6 और नागेश अज्जू वर्मा उम्र करीब 34 साल निवासी चिखली वार्ड 6 दोनों महावीर चौक की तरफ जा रहे थे।