चरित्र शंका-मारपीट करने पर पत्नी ने किया सुसाइड:रायगढ़ में चूहा मार दवा पी ली,पति ने इलाज भी नहीं कराया, सालभर पहले हुई थी लव-मैरिज
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने चूहा मार दवा पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पति के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कर तलाश में जुट गई है। घटना कापू थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, रतनपुर गांव निवासी बबली यादव (19) ने जगालमौहा गांव निवासी राम कुमार यादव के साथ फरवरी 2024 में लव मैरिज की थी। शादी के करीब 5-6 महीने तक दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था। अचानक बबली के चरित्र पर राम कुमार शक करने लगा। समझौता के बाद फिर ससुराल गई इसी के चलते दोनों के बीच विवाद होने लगा। वो गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। जिससे परेशान होकर बबली अपने मायके चली गई। घटना की जानकारी परिजनों को दी। बबली के पिता दयाराम ने सरपंच और उपसरपंच के जरिए दोनों का समझौता कराया। फिर मारपीट कर पलंग-अलमारी में लगाई आग जिसके बाद अगस्त महीने में बबली वापस ससुराल आ गई। कुछ दिनों बाद स्थिति फिर वैसी ही हो गई। रामकुमार अपनी पत्नी की चरित्र को लेकर मारपीट करने लगा। ससुराल से शादी में आए पलंग, अलमारी, कपड़े और सामानों पर गुस्से में आकर रामकुमार ने आग लगा दी। चूहा मार दवा पी, पति ने नहीं कराया इलाज जिससे परेशान होकर पत्नी ने 8 दिसबंर की सुबह चूहा मार दवा पी लिया। जब इसकी जानकारी रामकुमार यादव कोहुई, तो उसने ससुराल वालों की सूचना दी, लेकिन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत 2 दिन बाद जब बबली के पिता दयाराम उसे देखने उसके ससुराल आए, तो उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद दयाराम अपनी बेटी बबली को इलाज के लिए कापू लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बंधनपुर के पास उसकी मौत हो गई। जांच के बाद FIR दर्ज घटना के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।